ब्रह्मा ने अपनी ही पुत्री से विवाह क्यों किया था जाने
आपको पता है की इस श्रस्टि का निर्माण ब्रह्मा जी ने किया था लेकिन ब्रह्मा जी की पत्नी कौन थी इसका आपको पता नही होगा आपको बतादे की ब्रह्मा जी ने अपनी ही पुत्री से शादी की थी और उनकी पुत्री का नाम सरस्वती था जिसे आज विधा की देवी कहा जाता है आपको यक़ीन नही हो रहा होगा लेकिन ये सच ब्रह्मा जी ने अपनी ही बेटी से शादी की थी लेकिन ब्रह्मा जी ने इस क्यों किया था जाने !
ब्रह्मा जी ने ऐसा क्यों किया था इस बात की पुस्टि हमारे दो अलग अलग धार्मिक ग्रंथो में मिलती है उनके नाम है सरस्वती पुराण और मत्स्य पुराण मत्स्य पुराण इनमे ऐसा कहा जाता है की ब्रह्मा जी ने सरस्वती से अपने विवाह का प्रस्ताप रखा था उसके बाद इन दोनों ऐ एक पुत्र पैदा हुआ था जिसका नाम मनु था लेकिन ब्रह्मा जी ने अपनी ही पुत्री से ये अनीति पूर्ण काम क्यों किया इस बात का पता लगा ने के लिए हम आपको इन दोनों ग्रांट के बारे में बताते है !
सरस्वती पुराण ! मत्स्य पुराण आपको पता है की सरस्वती को विधा की देवी कहा जाता है और ये देवी इतनी सुंदर थी की इसकी सुंदरता को देख कर इन के पिता ब्रह्मा भी अपने आप को काबू में नही कर सके जबकि ब्रह्मा जी ने खुद ही अपने सकती से सरस्वती को उत्पन्न किया था लेकिन उनकी सुन्दरता को देख कर ब्रह्मा जी ने इन्हें अपनी पत्नी बनाने का विचार किया था लेकिन सरस्वती उनकी इस चाल को समझ गई !
No comments:
Post a Comment
nice