ब्रिटेन में इस साल 5200 लोगों ने इस्लाम क़ुबूल किया इनमे महिलाओं की संख्या ज़्यादा है!
http://www.dailyawaaz.com/2018/01/5200.htmlइस समय सबसे ज़्यादा किसी मज़हब के खिलाफ़ अगर नफरत फैलाई जा रही है तो बेशक वो इस्लाम है,कभी कभी तो यूं लगता है मानो की जैसे दुनिया के सारे मज़ाहिब मिलकर कोई साजिश किए बैठे हैं, और वो कोई मौक़ा नही छोड़ना चाहते इस्लाम को बदनाम करने का,और इसमे सबसे अहम रौल निभा रहा है मिडीया ।
लेकिन इतने दुषप्रचार और प्रोपागेंडे के बाद भी दुनिया भर मे इस्लाम के प्रति नफरत के बजाय लोगो मे मोहब्बत बढ रही है,अगर इस वक्त सर्वे किया जाए तो चाहे योरोपियन मुमालिक हो या अमेरिकन,इस्लाम इतनी बर्क़ रफ़्तार से बढ रहा है कि उसको बदनाम करने वाले खुद हैरान हैं।
आज हम बात कर रहै है ब्रिटेन मे इस्लाम की, आप ने सुना होगा कुछ समय पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की बहू लॉरेन बूथ ने इस्लाम क़ुबूल कर लिया है,ये पहला मौक़ा नही जब किसी मशहूर हस्ती ने इस्लाम का दामन थामा हो,बल्की मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली से लेकर मशहूर गायक माइकल जैक्सन तक ये फ़ेहरिस्त तो बहुत लंबी है। हम यहां बात करेंगे ब्रिटेन की क्यो वहां मुस्लिम आबादी काफी कम थी, और लॉरेन बूथ के क़ुबूल ए इस्लाम के बाद तो ये संख्या बहुत तेज़ी से बढने लगी खासकर महिलाओं मे।
ज़्यादातर इस्लाम मे दाखिल होने वाली औरतों ने बताया की उन्होने घर समाज के उत्पीड़न से तंग आकर इस्लाम ता दामन थाम लिया और उन्हे इस्लाम ते तरीक़े खासकर हिजाब बहुत पसंद है,और हैरत की बात ये है की सारी दुनिया मे इस्लाम को सबसे ज़्यादा हिजाब को लेकर ही दकियानूसी और महिला विरोधी कहा जाता है।
इस साल तकरीबन 5200 लोगो ने इस्लाम क़ुबूल किया है जिसमे महिलाओं की तादाद ज़्याजा मर्दों के मुक़ाबले, पिछले दस सालो के मुकाबले ये संख्या दोगुनी हो चुकी है। एक सर्वे के मुताबिक इस साल
5200 लोगों ने इस्लाम कुबूल किया है,जिन्हे लंदन से 1400 लोग हैं
5200 लोगों ने इस्लाम कुबूल किया है,जिन्हे लंदन से 1400 लोग हैं
No comments:
Post a Comment
nice