हज सब्सिडी खत्म, लेकिन कैलाश मानसरोवर यात्रा पर 1 लाख क्यों?
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार मुस्लिमों को मिलने वाली हज सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. हज सब्सिडी खत्म करने के लिए पिछले कई सालों से मुस्लिम समुदाय के लोग मांग भी कर रहे थे. मुस्लिमों का आरोप था कि हज सब्सिडी का फायदा मुस्लिमों को ना मिलकर एयर इंडिया और दूसरे राजनीतिक रसूख के लोग उठाते थे.
वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल मुस्लिम हज सब्सिडी खत्म करने का स्वागत कर रहे हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस फैसले के बाद योगी सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. दरअसल यूपी की योगी सरकार कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 1 लाख रुपए का अनुदान देती है. जिसके बाद विपक्षी सवाल उठा रहे हैं कि अगर हज सब्सिडी खत्म करना सही है, तो फिर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर पैसा देना क्या सही है.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हज सब्सिडी को खत्म करन के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हज सब्सिडी को खत्म करना मुसलमानों के लिए फायदेमंद है. ओवैसी 2006 से हज सब्सिडी को खत्म करने की मांग उठाते रहे हैं. ओवैसी का कहना है कि हज सब्सिडी के बहाने एयर इंडिया को फायदा पहुंचाया जाता रहा है.
वहीं ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हज सब्सिडी खत्म करना सही फैसला है तो क्या यूपी की योगी सरकार अब कैलाश मानसरोवर यात्रा पर दिए जाने वाले एक लाख के अनुदान को खत्म करेगी. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि विपक्ष कहना है कि कैलाश मानसरोवर यात्रियों को पैसा हज सब्सिडी दिए जाने के विरोध दिया गया था. हालांकि योगी सरकार ने इसे कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर फैसला दिया था.
No comments:
Post a Comment
nice