Tuesday, 9 January 2018

यूपी के मदरसों ने भी किया पीएम की तस्वीर लगाने से इनकार

यूपी के मदरसों ने भी किया पीएम की तस्वीर लगाने से इनकार

लखनऊ 
                  उत्तराखंड के मदरसों + में पीएम की तस्वीर लगाने से इनकार करने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मदरसों ने भी पीएम की तस्वीर लगाने से इनकार कर दिया है। देवबंद के मुस्लिम शैक्षिक संस्थानों ने सरकार से माफी मांगते हुए कहा है कि मदरसे में तस्वीर लगाना इस्लाम के खिलाफ है।

                  हुसैनिया मदरसा के मुख्य मुफ्ती तारिक काजमी ने कहा कि वे लोग कोई भी तस्वीर उनके संस्थानों में नहीं लगाते हैं। यहां तक कि उनके धार्मिक नेताओं की तस्वीर भी नहीं लगाई जाती है फिर वे प्रधानमंत्री की तस्वीर कैसे लगा सकते हैं? उन्होंने कहा कि वह इसके लिए माफी मांगते हैं। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें देश की एकता के लिए काम करना चाहिए।

               काजमी ने कहा कि वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के खिलाफ हैं, जिसमें उन्होंने पीएम की तस्वीर न लगाने वाले मदरसे की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री + की तस्वीर सरकारी विभागों में लगाने का नियम है। मदरसों को इन सारी रूढ़िवादी बातों से दूर रखना चाहिए। 

             काजमी ने कहा कि किसी को भी इस तरह की मांग नहीं करनी चाहिए। यह सब उनके धर्म के खिलाफ है। सरकार जब कोई आदेश देती है, तो उन्हें आदेश इस तरह से देना चाहिए कि किसी की धार्मिक + भावनाएं आहत न हों। उन्हें विकास पर ध्यान देना चाहिए न कि लोगों को आपस में बांटने पर।  

No comments:

Post a Comment

nice

IC Mini Browser for Android

https://www.amazon.com/gp/product/B079W7YL9H IC Mini Browser for Android gives you a great browsing experience in a tiny package. ...